पटना सिटी. शेयर ट्रेडिंग में निवेश व लाभांश का झांसा दे करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ मंगलवार को निवेशक सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कंपनी के डायरेक्टर्स व लीडरों पर कार्रवाई करते हुए मूल धनराशि की मांग कर रहे थे. कंपनी के खिलाफ दानापुर निवासी प्रमोद त्रिपाठी की ओर से मेहंदीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. आंदोलन पर उतरे दानापुर निवासी प्रमोद त्रिपाठी, अनिल कुमार, जूली कुमारी, रजनी देवी, स्नेहा कुमारी, सरोज कुमारी, पूनम देवी, अंजली कुमारी समेत अन्य का कहना है कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के है. ऐसे में बेटी की शादी, घर बनाने, बीमारी व निवेश सुरक्षा के ख्याल से काफी संख्या में लोगों ने रुपये कंपनी में जमा करा दिया. इन लोगों को निवेश की गयी राशि पर कुछ माह लाभांश दिया गया. इससे लोगों का भरोसा कंपनी के प्रति बढ़ा. इसके बाद राशि देना बंद कर दिया. इसी बीच निवेशकों की संख्या बढ़ने के बाद कंपनी संचालक इसे बंद कर फरार हो गये. पीड़ितों ने कंपनी के मुख्य पश्चिम बंगाल के हुगली थाना आरमबाग निवासी सैयय जीयाजर रहमान को आरोपी बनाया है. निवेशकों को बताया कि कंपनी सेबी से मान्यता प्राप्त है. पीड़ितों का कहना है कि हम लोगों मूल धनराशि लेने के लिए कंपनी के डायरेक्टर्स एवं लीडरों से भी संपर्क किया, भुगतान से संबंधित संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. जिससे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है. निवेशकों का कहना है कि कंपनी का मालिक कटक जेल में बंद है. पीड़ितों ने बताया कि कार्रवाई की मांग को लेकर एक आवेदन आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है