पटना/बिक्रम . बिक्रम थाना इलाके में ट्रिपल लाेडिंग बाइक चलाने पर पकड़े गये आदित्य कुमार को पांच हजार रुपये छोड़वाने के आरोप में चाैकरीदार के बेटे धर्मवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धर्मवीर ने पैसा लिया और पुलिस को देकर उसे छुड़वा दिया. इसकी जानकारी सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह को हुई, जिसके बाद जांच में मामला सही पाया गया. एसपी ने धर्मवीर पर केस दर्ज कर उसे हाजत में बंद कर दिया. यही नहीं, जांच में पांच हजार रुपये के लेन-देन में थाने की दाराेगा रेखा कुमारी व राहुल कुमार के अलावा दाे सिपाही राजाबाबू और अमरेश कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है. आदित्य बेउर थाने के तेजप्रताप नगर का रहने वाला है. धर्मवीर बिक्रम थाने के भदसारा गांव का रहने वाला है. उसका थाने में आना-जाना है.
पेंटर दुकानदार के यूपीआइ पर लिये थे पांच हजार रुपये :
आदित्य दाे दाेस्ताें के साथ बिक्रम में मेला देखने गया था. शक हाेने पर पुलिस आदित्य काे लेकर थाना चली गयी. फिर पूछताछ के बाद उसे पीआर बांड पर छाेड़ दिया. इसी बीच धर्मवीर ने आदित्य काे छाेड़ने के नाम पर पांच हजार रुपये मांग लिये. उसके बाद उसने दाेस्ताें की मदद से ऑनलाइन अपने माेबाइल पर मंगवाया. धर्मवीर आदित्य काे थाने के पास पेंट दुकानदार के पास ले गया और उसके यूपीआइ पर पांच हजार डलवाने के बाद दुकानदार से पांच हजार कैश ले लिया. इसमें 3500 नकद लेकर आदित्य काे छाेड़ दिया. आदित्य ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की. जांच करने पर धर्मवीर काे गिरफ्तार करने के साथ दाे दाराेगा और दाे सिपाहियों निलंबित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

