11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर में ऑटो लिफ्टर गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

दानापुर. राजधानी व आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है.

दानापुर. राजधानी व आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में रूपसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रूपसपुर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के पास से एक चाकू, एक ऑटो व 5200 नकद रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तार लक्ष्मण पासवान कौशल नगर के झोंपड़पट्टी हवाई अड्डे, रोशन कुमार आशियाना खाजपुरा, छोटू कुमार न्यू सबजपुरा व मनीष यादव अनिसाबाद बेऊर के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में नेपाल के सिरहा के मिरचया थाने के परछिलवा निवासी अमन सरदार ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से आये मजदूरों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि शनिवार को रूपसपुर पुलिस को सूचना मिली की खगौल स्टेशन से मीठापुर बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो सवार यात्रियों के साथ खगौल दीघा नहर के पिलर नंबर 230 के पास चाकू दिखाकर तीन ऑटो सवार यात्री अमन सरदार, पवन कुमार सरदार व मनोज कुमार मंडल से 15 हजार नकद रुपये लूट लिया था. ये लोग खगौल रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्य से कमा घर लौटे मजदूर लोगों को अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्तार लक्ष्मण, छोटू, रोशन व मनीष से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel