33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चोरी गये दो मवेशी भी बरामद किया है.

पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चोरी गये दो मवेशी भी बरामद किया है. जिस वाहन पर मवेशी को चोरी कर ले जाया गया. उसे भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आलमगंज थाना के संदलपुर पटेल कॉलोनी निवासी अवधेश राय ने बीते रविवार 11 मई को पल्लवी नगर से दो गाय चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर दारोगा निधि कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने कैमरे की मदद से चोरी गये मवेशी को ले जाने वाले वैन का पता कर मालिक को पकड़ा. इसके बाद उससे पूछताछ की, तो गौरीचक थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जक्कनपुर गांव से गोपी नट और बरावा गांव से रौशन चौधरी को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि शाहगंज सुल्तानगंज में मवेशी को बेचा गया है. इस सूचना के बाद सुल्तानगंज के दरगाह रोड निवासी परवेज कुरैशी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार परवेज के पास से दोनों मवेशी बरामद हुए. जबकि वैन नालंदा के तेलवर थाना स्थित गिलानी चौक से बरामद कर राजू नट को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद इस थाना क्षेत्र से चोरी हुए और मेवशी के मामले की गुत्थी सुलझेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel