दानापुर. थाना क्षेत्र के आरकेपूरम में रविवार की देर रात पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सीने में गोली मारक आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बिहटा के अमहरा के मीठापुर निवासी मिथिलेश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र पिंकू कुमार के रूप में हुई है. वर्तमान में थाने के आरकेपुरम में किराये के मकान में पत्नी नीतू देवी, एक पुत्र व एक पुत्री के साथ रहते थे. पिंकू सेना से आठ साल पूर्व सेवानिवृत होने के बाद बैंक के एटीएम में गार्ड का काम करते थे. पुलिस ने सोमवार को शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने शव के पास से मृतक का लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया है. घर में पत्नी, पुत्र व पुत्री किसी ने गोली चलाने की आवाज तक नहीं सुनी. पत्नी नीतू देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि पिकूं काफी दिनों से तनाव में थे. इसको लेकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि रामनवमी की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये थे. सुबह दरवाजा खोलने गये तो दरवाजा नहीं खुला और कोई आवाज नहीं आयी तो दरवाजा तोड़कर देखा तो बेड पर मृत पड़े थे. सीने में गोली लगी था और बेड पर खून पड़ा था. पास में उनका लाइसेंसी पिस्टल पड़ी है. उन्होंने बताया कि रात में उनके कमरे से गोली चलने की आवाज तक नहीं आयी. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल से नमूने इक्टठा करने में जुटी है. मृतक की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गयी है. मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

