29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व मुखिया प्रत्याशी की सात गोली मार कर हत्या

patna news: नौबतपुर . थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को दिन-दहाड़े आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व मुखिया प्रत्याशी को ताबड़तोड़ सात गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

नौबतपुर . थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को दिन-दहाड़े आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व मुखिया प्रत्याशी को ताबड़तोड़ सात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर के चिरौरा निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह 30 वर्ष के रूप में हुई है. प्रशांत पर नौबतपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पूर्व मुखिया प्रत्याशी था और 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. बताया जाता है कि प्रशांत गांव में दोस्त विशाल कुमार के दलान में बैठा था. इस दौरान दो अपराधी पहुंचे, और प्रशांत पर गोलियों के बौछार कर दी. बताया जाता है कि प्रशांत का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व भी मारपीट और गाली गलौज हुई थी. ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था.

बुधवार की सुबह भी किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच मामला बिगड़ गया. बुधवार दोपहर जब प्रशांत गांव के ही विशाल के दलान में बैठा था. तभी दो बदमाश पहुंचे और अचानक पिस्टल से प्रशांत पर गोलियों की बौछार कर दी. प्रशांत को भागने तक का मौका नहीं मिला. बदमाशों ने एक के बाद एक प्रशांत को करीब सात गोली मारकर थार गाड़ी से भाग निकले.

घटना बाद परिजन प्रशांत को जख्मी हालत में एम्स ले गये

घटना बाद परिजन प्रशांत को जख्मी हालत में एम्स ले गये. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. जानकारी पाकर फुलवारीशरीफ डीएसपी 2 दीपक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की. डीएसपी दीपक ने बताया कि मौके से पिस्टल का पांच खोखा बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना में गांव के ही शालू और अंकित नामक दो बदमाश के नाम सामने आ रहा है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel