संवाददाता,पटना पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, घोसी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा, लोजपा (रामविलास) के वैशाली विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा एवं बांका से जदयू सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की . राजद नेता तेजस्वी यादव ने पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राजद की सदस्यता दिलायी . राहुल, अजय कुशवाहा व चाणक्य ने थामा लालटेन तेजस्वी यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन चारों के राजद में शामिल होने से पूर्णिया सहित पूरे पूर्वांचल और सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी. यहां हम चुनाव जीतेंगे. कहा कि जदयू में समर्पित कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है. जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह अंतिम चुनाव है. इसके बाद वह दोबारा मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे हैं. जदयू को केवल चंद लोग चला रहे हैं. जदयू के निर्णय केवल ””साढ़े तीन”” लोग ले रहे हैं. कहा कि जदयू हो या सरकार अब सीएम नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं. जदयू को दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चला रहे हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा आगे चलकर जदयू को खत्म कर देगी. तेजस्वी ने कहा कि 2022 के दौरान भाजपा के ””ऑपरेशन लोटस”” के डर से हमारे साथ आये थे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लालमंडल, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, अली अशरफ फातमी , भोला यादव, झारखंड के मंत्री संजय यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

