संवाददाता, पटना
मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में दोबारा शामिल हो गये. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने उनके साथ उनकी पत्नी रमा निषाद को भी पार्टी की सदस्यता दिलायी. अजय निषाद दो बार मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रह चुके हैं. पार्टी संगठन में भी भूमिका निभा चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद ने टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

