संवाददाता, पटना. ठंड और कोहरे से डाउन 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस करीब 5 घंटे विलंब से चली. इसी तरह डाउन कुंभ एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से परिचालित हुई. पटना से नयी दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस भी अपने समय से करीब 4 घंटे लेट रही. वहीं, डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी लगभग 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चली. रेलवे का कहना है कि अन्य कई ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं और अधिकतर ट्रेनें 15 से 20 मिनट की मामूली देरी से ही परिचालित हो रही हैं, जिसे मौसम जनित सामान्य विलंब बताया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार घना कोहरा, दृश्यता में कमी और सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

