संवाददाता, पटना राज्य में पांच आइएएस का तबादला रविवार को किया गया है. मिहिर कुमार सिंह को विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है. वे उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव थे. साथ ही अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग / महानिदेशक-सह-मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. प्रमण्डलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर राज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही सीके अनिल को बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी पद से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत दीपक कुमार सिंह को अब स्थानांतरित करते हुए महानिदेशक-सह-मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार भवन, नयी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उद्योग विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. वे अगले आदेश तक स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली/निवेश आयुक्त, मुम्बई/मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउण्डेशन / प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार-बियाडा, पटना / प्रबंध निदेशक, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत रहेंगे. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना / जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को उद्योग विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वाणिज्य कर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, भा.प्र.से. (2007) (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, स्वास्थ्य विभाग / वाणिज्य कर आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग/अपर आयुक्त, वस्तु एवं सेवा कर जी एस टी, वाणिज्य कर विभाग/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. प्रमण्डलीय आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा कौशल किशोर काे अगले आदेश तक प्रमण्डलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर के. अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

