संवाददाता,पटना राजधानी पटना में पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में सुविधा बहाल करने के लिए पांच सर्वाधिक भीड़ वाले इलाके में फूट ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे. इसको लेकर पांच स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. जिन स्थलों पर फुट ओवर ब्रिज के लिए स्थल का चयन किया गया है, उसमें संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या 1, सचिवालय के पास पुनाईचक मोड़, आयकर गोलंबर के पास तारामंडल, पुरानी बाइपास में भूथनाथ मोड़ और सगुना मोड के पास संत कैरेंस स्कूल के समीप निर्माण होगा. बिहार में पहली बार इन पांचों फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से सड़क पार करनेवाले नागरिकों को लिफ्ट के साथ एक्सलेटर की सुविधा मिलेगी. पांचों स्थलों पर लिफ्ट लगेगा, जबकि संजय गांधी जैविक उद्यान, सचिवालय के पास पुनाई चक मोड़ और संत कैरेंस स्कूल के पास लिफ्ट के साथ एक्सलेटर भी लगाया जायेगा. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गयी. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इसका निर्णय लिया जा चुका है. सभी फुट ओवर ब्रिज का डीपीआर और टेक्नीकल एप्रूवल पथ निर्माण विभाग ने दे दी है. सभी पांचों फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग करायेगा. विभाग को निर्देश दिया गया है कि कार्य शीघ्र पूर्ण हो और इसका रख रखाव नगर निगम और पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा. मालूम हो कि फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 2022 में सड़क दुर्घटना में बिहार 14 वें स्थान पर जबकि मृत्यु दर के मामले में सातवें स्थान पर है. बिहार सर्वाधिक घनी आबादी वाला राज्य हैं. बिहार में सड़क दुर्घटनाएं प्रति लाख की जनसंख्या पर 8.6 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

