10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया के डुमरिया में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव, 13 विदेशियों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव

सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को 13 विदेशियों की जांच में सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है. डुमरिया के रहनेवाले पांच लोगों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव आयी है.

बौद्धधर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग सुनने के लिए विदेशों से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तौर से सतर्क दिख रहा है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में तेजी लायी गयी है. इसके साथ ही बोधगया में भी कोरोना जांच की जा रही है. अब तक 11 विदेशियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

पांच कोरोना पॉजिटिव

मंगलवार को डुमरिया के रहनेवाले पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को 13 विदेशियों की जांच में सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है. डुमरिया के रहनेवाले पांच लोगों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव आयी है.

संक्रमितों को आइसोलेट करने का निर्देश

मेडिकल टीम इनका हिस्ट्री जानने के लिए संपर्क कर रही है. ऐसे सभी पांच संक्रमितों को आइसोलेट करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरेाना से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अब तक कोरोना पॉजिटिव में लक्षण नहीं दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, सिर्फ सतर्कता के बल पर इस संक्रमण से बचा जा सकता है. हर किसी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. मास्क लगाना, सामाजिक दूरी के पालन के साथ बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनानी होगी. इन सब के बल पर इससे दूर रहा जायेगा.

डीएम ने एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर सैंपल जांच का लिया जायजा

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सोमवार की देर रात गया एयरपोर्ट व गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना सैंपल जांच का जायजा लिया. एयरपोर्ट पर निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ डोमेस्टिक फ्लाइट के भी यात्रियों का सैंपल जांच करें. यहां जितने भी सैंपल जांच हो रहे हैं, उसकी रिपोर्टिंग गुणवत्तापूर्ण अच्छे तरीके से लिखें. ताकि, नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि रहने से संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके.

मंगलवार को 10 फ्लाइट्स आयी हैं. इनमें म्यानमार, थाईलैंड, भूटान के यात्री शामिल हैं. डीएम ने सिविल सर्जन व स्वास्थ्य डीपीएम को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर हर हाल में सही तरीके से सैंपल जांच हो या सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करें. जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उन्होंने कहा कि ओल्ड एज ग्रुप वाले यात्रियों का विशेष रूप से सैंपल जांच करें.

डीएम ने गया रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे सैंपल जांच का जायजा लिया. प्लेटफार्म संख्या एक के समीप लगाये गये सैंपल जांच काउंटर में उपस्थित चिकित्सकों से आज कितने सैंपल जांच किये गये हैं, उसकी जानकारी ली. बताया गया कि रैपिड एंटीजन 319 व आरटीपीसीआर से जांच की गयी है. रेलवे स्टेशन पर तीन पालियों में सैंपल जांच की जा रही है. उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पूरा नाम, पता सहित डाटा इंट्री करें. उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर लगातार मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधी माइकिंग करवाते रहें. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल जांच का टारगेट बांधते हुए अधिक-से-अधिक जांच करावाएं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel