34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई की शाम पटना में रोड शो

लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान होने के बाद अन्य चरणों के लिए चुनाव प्रचार प्रसार जोर -शोर से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के उम्मीदवारों के लिए लगातार जनसभा और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. य

बिहार की धरती पर पहली बार किसी भी प्रधानमंत्री का होगा रोड शो, दिखेगी प्रधानमंत्री द्वारा पिछले 10 वर्षों में किये गये कामों की झलक

ऐतिहासिक होगा रोड शो, राजधानी के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में अपने-अपने घरों को फूलों से सजाये : रविशंकर प्रसाद

संवाददाता,पटना

लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान होने के बाद अन्य चरणों के लिए चुनाव प्रचार प्रसार जोर -शोर से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के उम्मीदवारों के लिए लगातार जनसभा और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. यह किसी भी प्रधानमंत्री का बिहार की धरती पर पहला रोड शो होगा. यह जानकारी बुधवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.उन्हाेंने बताया कि 12 मई की शाम प्रधानमंत्री बेली रोड से चलकर आयेंगे और पूरे डाकबंगला के इलाका में रोड शो होगा.

दिखेगी की प्रधानमंत्री द्वारा पिछले 10 वर्षों में किये गये कामों की झलक

सम्राट चौधरी ने कहा कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पिछले 10 वर्षों में किये गये कामों की झलक दिखेगी, जिसमें मुख्य रूप से भारत के विकास के लिए, भारत की समृद्धि के लिए और भारत के संविधान को बचाने के लिए काम किया है. आरक्षण की व्यवस्था और सुदृढ़ करने का काम किया है. ये सारी चीजें उस रोड शो के माध्यम से बतायी जायेंगी.

ऐतिहासिक होगा रोड शो, राजधानी के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में अपने-अपने घरों को फूलों से सजाएं : रविशंकर प्रसाद

पटना साहिब के भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अभी तक बिहार की धरती पर किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया है. यह पहला रोड शो होगा. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर हम लोग तैयारी में जुटे हैं. रोड शो में लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे. उन्होंने राजधानी के लोगों से अपील की प्रधानमंत्री के स्वागत में अपने-अपने घरों को फूलों से सजाएं. वहीं, पाटलिपुत्र से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ऐतिहासिक होने जा रहा है. पाटलिपुत्र की जनता भी लाखों की संख्या में पहुंचेगी और प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होगी. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन और प्रवक्ता दानिश इकबाल मौजूद थे.

प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम के प्रभारी बनाये गये नितिन नवीन

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारी को लेकर बांकीपुर विधानसभा के भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की की महत्वपूर्ण बैठक कर रोड शो को सफल बनाने के लिए प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से विमर्श किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन बनाये गये हैं. नितिन नवीन ने कहा कि रोड शो विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से बांकीपुर में ही केंद्रित होगा.हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के स्वागत और अभिनंदन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें