21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय सदर अस्पताल के नाम से डॉ राजेंद्र प्रसाद का नाम गायब, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

पटना : बेगूसराय सदर अस्पताल में पूर्व से चले आ रहे देश के पहले राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद के नाम को फिर से जोड़ने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग की है. सदर अस्पताल में 20 साल पहले से डॉ राजेंद्र प्रसाद का नाम जुड़ा है.

पटना : बेगूसराय सदर अस्पताल में पूर्व से चले आ रहे देश के पहले राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद के नाम को फिर से जोड़ने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग की है. सदर अस्पताल में 20 साल पहले से डॉ राजेंद्र प्रसाद का नाम जुड़ा है.

सदर अस्पताल में डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति भी लगी थी. लेकिन, हाल के दिनों में अस्पताल प्रभारी की जिद से सदर अस्पताल से पूर्व राष्ट्रपति का नाम हट गया है. उनकी मूर्ति भी हटा दी गयी है. जानकार बताते हैं कि डा प्रसाद की मूर्ति 1999-2000 में अस्पताल परिसर में लगायी गयी थी.

इस संबंध में बेगूसराय के वर्तमान सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक अमिता भूषण, पूर्व विधायक और भाकपा के नेता अवधेश कुमार राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डा सुरेश प्रसाद राय समेत जिले के दर्जनों सामाजिक संस्थाओं ने जिलाधिकारी से सदर अस्पताल का नाम फिर से डा राजेंद्र प्रसाद के नाम पर किये जाने का अनुरोध किया है. पर, अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.

डॉ सच्चिदानंद सिन्हा रचनाचक्र से जुड़े विजय कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से गुहार लगायी है. नेताओं ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का गृह जिला सीवान है और इसी जिले से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी आते हैं. इसके बाद भी सदर अस्पताल के प्रभारी अपनी जिद पर अड़े हैं. संस्थाओं ने प्रभारी को निलंबित किये जाने की भी मांग की है.

मुख्य सचिव और जिलाधिकारी से किया है अनुरोध : संजय वर्मा

जदयू नेता संजय वर्मा ने इस संबंध में कहा कि बेगूसराय सदर अस्पताल से डॉ राजेंद्र प्रसाद का नाम हटाया जाना उचित नहीं है. डॉ राजेंद्र प्रसाद से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. हमने इस संबंध में मुख्य सचिव दीपक कुमार और बेगूसराय के जिलाधिकारी को भी अवगत कराते हुए नाम पहले राष्ट्रपति के नाम जोड़े जाने की मांग की है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें