मोकामा. मोकामा के छत्रपुरा बिंद टोली में शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ीनुमा दलान में आग लग गयी. अगलगी में तीन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं दो बाइक और अन्य सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना शनिवार की दोपहर हुई. अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है. नागो महतो के दलान में आग लगी. फूस की झोंपड़ी की वजह से देखते ही देखते आग आसपास फैल गयी. ग्रामीणों ने जुटकर राहत बचाव का काम शुरू किया, लेकिन इस बीच काफी देर हो गयी. आग की चपेट में आने से दो गायें और एक बकरी मर गयी. थाने से दमकल पहुंचने पर बस्ती को आग से बचाया जा सका. इस बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा.
झाड़ी में आग लगने के कारण बनी अफरा तफरी
मनेर. शनिवार को दरवेशपुर उपरवार उत्तरी के वार्ड संख्या एक स्थित सड़क के किनारे झाड़ियों में अचानक आग लग गयी. आग रिहायशी इलाकों से थोड़ी दूर पहले जंगलों में लगी. सूखी टहनियों के कारण आग तेजी से फैलने लगी. आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू का प्रयास किया, स्थानीय स्तर पर प्रयासों के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू पाना संभव नहीं हो रहा था. आग की चिंगारी गांव की ओर बढ़ रही थी. मौके पर मौजूद समाजसेवी धर्म भाई यादव ने घटना की गंभीरता को देख प्रशासन दमकल को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम समय से पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बड़ी अनहोनी टल गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है