बाढ़. बाढ़ थाने की पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर बाढ़ थाने में वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में दयाचक मिल्कीपर निवासी पंकज कुमार ने बताया कि दयाचक में स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पास उसकी हाइवा गाड़ी लगी थी जिसे चोरों ने गायब कर दिया. इस संबंध में दो बार बाढ़ थाने में शिकायत की गयी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाढ़ पुलिस की मनमानी को लेकर स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं.
रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी पिता-पुत्र हमला
बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसूदबीघा के पास कारोबारी और उसके पुत्र पर रंगदारी नहीं देने के कारण लोहे के पंजे से बदमाश ने जानलेवा हमला किया. इस संबंध में बाढ़ सदर बाजार निवासी कारोबारी पिंकू कुमार ने बताया कि उसकी दुकान पर रवि यादव पहुंचा और रंगदारी में रुपये की मांग की. इनकार करने पर उसने लोहे के बने पंजे से हमला कर दिया. बचाने के लिए आये उसके पुत्र आदित्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है