संवाददाता, पटना
गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच बनाये गये गिफ्ट सिटी की तर्ज पर पटना जिला के फतुहा अंचल में फिनटेक सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए फतुहा के जैतीया मौजा के पास मल्टी मॉडल हब से सटे 242 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर इस सिटी का निर्माण कराया जाएगा.इसका उदेश्य नवाचार आधारित उद्यमों, उन्नत तकनीक और निर्यात उन्नुख उद्योगों को एक ही परिसर में समावेशित कर एक प्रतिस्पर्धी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जायेगा. इससे राज्य में लॉजिस्टिक क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.उल्लेखनीय है कि गिफ्ट सिटी एक नियोजित स्मार्ट सिटी है, जो वॉक टू वर्क संस्कृति को बढ़ावा देती है और इसमें कार्यालय, आवासीय अपार्टमेंट, स्कूल, अस्पताल और अन्य मनोरंजन सुविधाएं शामिल हैं.कैबिनेट के अन्य प्रमुख फैसले
पटना के फुलवारीशरीफ अंचल के जगनपुरा मौजा में राज्य सरकार की 0.0158 एकड़ जमीन को मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए 30 हजार रुपये प्रति डिसमिल की दर से पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. बाल श्रम उन्मूलन, विमुक्ति एवं पुनर्वास के लिए गठित राज्य कार्य योजना, 2017 लागू किया गया है.इसमें परिवहन, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत समेत अन्य विभागों को जोड़ा गया है.पटना नहर के बाएं बांध सह सोन सुरक्षा तटबंध को मजबुत किया जाएगा.इसके लिए 100 करोड़ रुपये जारी किया गया.इसकी फरवरी 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सारण जिला के जलालपुर अंचल में 11 बीघा 4 कट्ठा जमीन भूमि डेयरी प्रोजेक्ट प्लांट के लिए हस्तांतरित की गयी है.
गया जिला के नगर अंचल के दुर्बे मौजा में 15 एकड़ जमीन खेल मैदान के लिए हस्तांतरण किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

