संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) के सहयोग से इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) और विकसित भारत@2047 के तहत प्रायोजित आयोजित की गयी. इस महत्वपूर्ण सत्र में यूनियन बजट 2024 की प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. इस सत्र का संचालन चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रसन्ना पंगम ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों की 60 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के समन्वयक आदित्य भारद्वाज थे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराना और उन्हें भविष्य की वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना था. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रभारी प्रो साधना ठाकुर, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अंजलि प्रसाद और नैक के समन्वयक गोपाल कुमार भी उपस्थित थे. प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को इस तरह के आयोजन में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है