संवाददाता, पटना आइआइएम कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की पर उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने दावों के समर्थन में सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. अभ्यर्थियों को अनंतिम उत्तर कुंजी के विरुद्ध अपनी आपत्तियां उठाने के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक जोड़कर, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक घटाकर और बिना प्रयास किये गये प्रश्नों को अनदेखा करके अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं. कैट 2025 उपस्थिति रिपोर्ट के अनुसार 2.95 लाख पंजीकृत आवेदकों में से लगभग 2.58 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए है. यह परीक्षा भारत के 170 शहरों के 339 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा 30 नवंबर को तीन पालियों में ऑनलाइन आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

