14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू घाट और रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी

patna news: बिहटा. बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के महुवार गांव में बालू घाट और रास्ते को लेकर विवाद में घोड़ाटप गांव के चार लोगों ने घर में घुसकर मारपीट के साथ गोलीबारी की.

बिहटा. बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के महुवार गांव में बालू घाट और रास्ते को लेकर विवाद में घोड़ाटप गांव के चार लोगों ने घर में घुसकर मारपीट के साथ गोलीबारी की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की. पीड़ित महुवार गांव निवासी बिनोद कुमार पांडे ने बिहटा थाने घोड़ाटप गांव निवासी अजय सिंह, अभय सिंह, रजनीश सिंह व नीतीश कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने गोलीबारी और मारपीट करते हुए घर में हाइवा खरीदने के लिए रखे तीन लाख रुपये और उनकी माता मालती देवी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि बिनोद कुमार पांडे और अजय सिंह के बीच पहले से ही बालू घाट और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर यह घटना घटी. हालांकि, पुलिस ने गोली चलने और पैसे छीनने की घटना से इनकार किया है. थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व विवाद के चलते मारपीट हुई है. बिहटा में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, चार घायल बिहटा. डुमरी गांव में जमीन विवाद के चलते मंगलवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैल दी. घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान स्व. राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी (35वर्ष), बेटे चंदन कुमार और दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ टॉनी (50वर्ष) के रूप में हुई है. सभी को पहले बिहटा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना बिहटा पुलिस ने घटनास्थल से एक बुलेट और मोबाइल बरामद हुआ है. घायल चंदन कुमार के अनुसार, जमालपुर के बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब 20 अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर गोलियां चलाईं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel