पटना सिटी. दीदारगंज थाना के कोठिया गांव में तालाब खुदाई के लिए हो रहे भूमि पूजन के दौरान मारपीट हो गयी. मारपीट के क्रम में एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस मारपीट के मामले में दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दीदारगंज थाना में दर्ज शिकायत में गौरीचक निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को बताया है कि जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर नाना छोटे सिंह के यहां तालाब खुदाई के लिए भूमि व जेसीबी पूजन कार्य चल रहा था. इसी दौरान मुहम्मदपुर निवासी श्रवण कुमार, पवन कुमार, मनोज सिंह, रिहस कुमार, पारसनाथ वहां पहुंचे और तालाब खुदाई कार्य का विरोध करने लगे. विरोध कर रहे लोगों को कहा गया कि स्वयं की जमीन पर तालाब का निर्माण मत्स्य विभाग की अनुमति से करा रहे हैं, फिर आपत्ति क्यों. यह लोग वहां से कुछ देर हंगामा कर वहां से वापस लौट गये. इधर तालाब निर्माण कार्य आरंभ हो गया. शिकायत में सचिन ने पुलिस को बताया कि निर्माण स्थल से जब वह नाना के घर की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में रोक कर अभियुक्तों ने लोहे के रॉड से सिर पर मार कर जख्मी और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों का मकसद तालाब निर्माण कार्य को रोकना है. दीदारगंज थाना की पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. मामले में दो नामजद आरोपी महम्मदपुर निवासी श्रवण कुमार व पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तालाब खुदाई में मारपीट में जोड़ पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष से श्रवण कुमार ने भी मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि अपने जमीन पर घर बनवा रहा था. इसी दौरान नीतिश, छोटू सिंह, किरण देवी, साहिल, पलतू, सचिन उर्फ छोटू 15 अज्ञात लोग हरवे हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. प्राथमिक उपचार सबलपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है