पटना सिटी.
जिम में गाना बजाने के विवाद में मेडिकल स्टूडेंट के साथ मारपीट की घटना अगमकुआं में हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है. अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित जिम में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी जिम करने के लिए जाते हैं. इसी क्रम में कसरत के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें मेडिकल छात्र के साथ मारपीट की गयी.पुलिस ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज के वर्ष 2019 बैच के कटिहार निवासी विद्यार्थी डॉ मिनल चंद्रा ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि मारपीट करने के दौरान जब बीच बचाव के लिए मेडिकल स्टूडेंट यश राज, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, विष्णु सिद्धार्थ समेत अन्य पहुंचे, तो आरोपियों ने उसके साथ भी लोहे के रॉड व लाठी से मारपीट की. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अरमान, आदित्य, रोहित, फैजल, आकाशदीप उर्फ छोटू को आरोपी बनाया है. विद्यार्थियों का आरोप है कि जिम के मालिक को घटना के संबंध में बताये जाने के बाद भी मामले में सहयोग नहीं किया. अगमकुआं थाना की पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना सात मई को हुई थी.
ऑटो चालक महिला की चेन झपट कर हुआ फरार
पटना सिटी. ऑटो चालक महिला यात्री के गले से दो लाख रुपये अनुमानित मूल्य की सोने की चेन झपट कर फरार हो गया है. पीड़िता की ओर से अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. अगमकुआं थाना के कुम्हरार निवासी महिला रेखा सिंह ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया हे कि वह नालंदा के चंडी से बस से उतर कर पटना मसौढ़ी रोड में ऑटो के इंतजार में खड़ी थी. इसी दौरान आयी एक ऑटो पर सवार हुई. ऑटो चालक वहां से नंदलाल छपरा पहुंचा. जहां पर ऑटो से यह कहते हुए उतार दिया कि ऑटो खराब हो गया है. इसमें गैस भर गया है. उसके उतरते ही चालक तेजी से ऑटो लेकर फरार हो गया. इस दौरान ऑटो में सवार साथी गले से सोने की चेन झपट लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है