फतुहा. कटैया घाट से मिर्जापुर नोहटा जाने वाली सड़क गंगा की तेज धार से कट गयी है. मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी सड़क गंगा में बह सकती है. कटाव को लेकर सड़क किनारे बसे दरियापुर मोहल्ले के लोग दहशत में हैं, क्योंकि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदी की तेज धार से बचाव के लिए सड़क किनारे दीवाल खड़ी की है, लेकिन नदी में धारा इतनी तेज है कि सड़क किनारे लगी दीवाल झुक गयी. इस बात की जानकारी फतुहा के अंचलाधिकारी मुकेश कुमार को दी गयी है. अंचलाधिकारी द्वारा इस बात की लिखित जानकारी विभाग को दी जा चुकी है. इसे लेकर जल संसाधन के अधिकारी ने शुक्रवार को कटाव स्थल का निरीक्षण किया तथा लोगों जल्द ही मरम्मत का आश्वासन दिया.अथमलगोला में रामनगर दियारा के निचले हिस्सों में घुसा पानी प्रतिनिधि, अथमलगोला
बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शुक्रवार को अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत गंगा के तटीय क्षेत्र एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले रामनगर दियारा इलाके का दौरा कर गंगा के जल स्तर का जायजा लिया. साथ ही कुछ वार्ड के निचले भाग में गंगा के पानी के प्रवेश करने का निरीक्षण किया. गंगा के जलस्तर में आंशिक वृद्धि के कारण रामनगर दियारा के (वार्ड संख्या 10/11 ) निचले भाग में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे सब्जी एवं हरे चारे को नुकसान पहुंचा है और उस इलाके में रहने वाले लोगों का जनजीवन और आवागमन अस्त व्यस्त हो गया है. एसडीओ ने बताया कि दियारा के तटवर्ती निचले इलाके में गंगा का पानी प्रवेश किया है, लेकिन बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बढ़ते जलस्तर के फैलाव को रोकने के लिए सेंड पैकेट्स की मांग की है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है. पशु पालकों का दियारा क्षेत्र से पलायन शुरू
पंडारक. गंगा के जल में वृद्धि से दियारा क्षेत्र से किसानों का पलायन शुरू हो गया. गंगा का पानी अब धीरे-धीरे निचले इलाकों से ऊंचे स्थानों पर फैलने लगा है. प्रखंड के पांच पंचायत क्रमश: पूर्वी एवं पश्चिमी पंडारक, ढीबर, रैली तथा लेमुआबाद गंगा के किनारे अवस्थित हैं. वहीं दियारा क्षेत्र में रहकर पशु पालन करने वाले किसान मवेशी को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. वहीं अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा ने बताया कि प्रशासन गंगा के जल में हो रही बढ़ोतरी पर नजर बनाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

