नौबतपुर. नौबतपुर में इंडस्ट्रियल पार्क को लेकर जमीन अधिग्रहण का विरोध तेज हो गया है. रविवार को नौबतपुर के गोनवां गांव में सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नौबतपुर में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की पहल की जा रही है. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने नौबतपुर के चार मौजा में कुल 538.15 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है. जिसमें कर्णपुरा, गोनवां, चर्रा, खासपुर मौजा शामिल है. इसी के विरोध में गांव के महादेव स्थान में चारों मौजा के किसानों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. उनकी मुख्य मांग भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव पर रोक लगाने की है. आक्रोशित किसानों का कहना था कि – “जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं, हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए “. प्रदर्शन में संजीव सिंह, उदय कुमार, सुधीर वर्मा, योगेंद्र सिंह, कमलेश जी, विजय कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार, पिंटू कुमार, सुदेश्वर वर्मा, राजा जी सहित कई किसान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है