21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के फुलवारी शरीफ में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो गुटों के बीच जमकर हुआ पथराव

Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित कुर्जी मोहम्मदपुर गांव में बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक जातीय टकराव में बदल गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, पथराव और तोड़फोड़ हुई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई.

Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के कुर्जी मोहम्मदपुर गांव में बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक जातीय गुटों के बीच बड़े टकराव में बदल गया. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और दर्जनों मोटरसाइकिल तोड़ दी गईं. कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पथराव

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो बनाने वाले परिवार को भी निशाना बनाया गया और जिस घर से लड़कियों ने वीडियो शूट किया था, उस पर जमकर पथराव किया गया. गांव का माहौल पूरी तरह दहशत में बदल गया.

दलित परिवारों पर हमला और दहशत फैलाने का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमलावर गुट ने पासवान टोला पर हमला कर महिलाओं से छेड़खानी की और घरों पर पथराव किया. इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. भयभीत होकर कई दलित परिवार गांव छोड़कर खेतों की ओर भाग गए. हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है.

घायल और अस्पताल में भर्ती

मारपीट में पवन पासवान (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनके सिर में गहरी चोट आई है. नौमी चंद्र वंसी और अन्य दो लोग भी घायल हैं. वहीं हमलावर गुट के दो लोग भी घायल बताए गए. सभी घायलों का इलाज एम्स पटना और अन्य अस्पतालों में चल रहा है.

विधायक और भाकपा माले का आरोप

फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित सामंती प्रवृत्ति के लोग दलितों को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में दलितों पर पहले भी हमले हुए हैं. भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने भी मौके पर पहुंचकर प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस की सफाई

फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि बच्चों के बीच विवाद के बाद गुटों में भिड़ंत हुई. दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस ने गोलीबारी से इनकार करते हुए कहा कि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: मात्र 5 रुपए के लिए दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel