पटना. पटना से खुलने वाली सुविधा एक्सप्रेस पर फर्जी टीटीइ बन महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों से टिकट के नाम पर वसूली करने वाले को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी शिकायत एक असली टीटीइ ने की. उसे शक हुआ तो ट्रेन डीडीयू के पास पहुंच गयी. वहां के आरपीएफ ने संदिग्ध टीटीइ को उतार कर जब पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी संकल्प स्वामी का आइकार्ड बनाकर यात्रियों से टिकट के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा है. गुरुवार को डीआरएम दानापुर ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार बुधवार को टीटीइ यूनिफॉर्म में कोच के अंदर यात्रियों से टिकट की पूछताछ कर रहा था. इस दौरान ही दूसरे टीटीइ ने उसे पकड़ लिया. फर्जी टीटीइ बिहार के खगड़िया का रहने वाला है. उसका नाम मृत्युंजय है. उसके पास एमबीए की डिग्री है. हालांकि वह बतौर टीटीइ अपना नाम संकल्प स्वामी बता रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है