19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में फर्जी IPS गिरफ्तार, ADG बनकर सरकारी कर्मचारियों से करता था ठगी

Patna News: पटना की फुलवारी शरीफ पुलिस ने फर्जी IPS असलम अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को ADG का कर्मचारी बताकर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाया और ठगी की. पुलिस अब उसके नेटवर्क और ठगी की राशि का पता लगा रही है.

Patna News: पटना की फुलवारी शरीफ पुलिस ने फर्जी IPS बनकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान हाजीपुर के हरमैन कॉलोनी वार्ड नंबर-20 निवासी असलम अहमद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, वह पिछले एक-दो महीने से सक्रिय था और खुद को बड़े अफसर बताकर लोगों को धमकाता था.

ईमेल से भेजता था धमकी

आरोपी जमीन की मापी करने वाले अमीनों को फर्जी ईमेल और फोन कॉल के जरिए डराता-धमकाता था. अब तक 7 से 8 लोगों को वह धमकी दे चुका था. पीड़ित अमीनों ने फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

ADG की फर्जी आईडी से करता था ठगी

पुलिस ने आरोपी के पास से एक एप्पल मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है. जांच में इसमें ADG की फर्जी ईमेल आईडी [email protected] मिली है, जिसका इस्तेमाल वह ठगी के लिए करता था. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि वह खुद को ADG का कर्मचारी बताता था और सरकारी कार्यालयों में फोन कर अधिकारियों-कर्मचारियों पर दबाव बनाता था.

जमीन विवाद को बनाता था निशाना

जिन लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद होता था, आरोपी उन मामलों में हस्तक्षेप करता और अमीनों को धमकाता कि मापी का काम रोका तो कार्रवाई होगी. इस तरह वह खुद को बड़े अधिकारी का प्रतिनिधि बताकर फायदा उठाने की कोशिश करता था.

नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पश्चिमी SP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं और अब तक उसने कितने लोगों से ठगी की है. बरामद मोबाइल और लैपटॉप से मिले डेटा के आधार पर उसकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है.

Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel