19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: शहर में फेल हो रही बाेरिंग, 240 फुट के बदले 280 फुट पर मिल रहा पानी

अप्रैल के अंत और मई महीने की शुरुआत में शहर के क्षेत्रों की घरेलू बाेरिंग फेल हो रही है.इसके कारण लोगों को 260 से 280 फुट तक नयी बाेरिंग करवानी पड़ रही है.

शांतनू राज, पटना : शहर के कई इलाकों में जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. अप्रैल के अंत और मई महीने के शुरुआत में शहर के क्षेत्रों की घरेलू बाेरिंग फेल हो रही है. स्थिति ऐसी है कि राजीव नगर, बिग्रहपुर, बाइपास के दक्षिण, गर्दनीबाग, लोहानीपुर, जक्कनपुर, बहादुरपुर आदि कई क्षेत्रों में पानी का लेयर काफी अधिक नीचे भाग गया है. इसके कारण लोगों को 260 से 280 फुट तक नयी बाेरिंग करवानी पड़ रही है. जानकारों की मानें, तो जैसे-जैसे गर्मी बढ़ते जायेगी, वैसे-वैसे पानी का लेवल और घटने की आशंका है. ऐसे में राजधानी के कई इलाकों में पानी की समस्या बढ़ सकती है. करबिगहिया निवासी शशि भूषण राय बताते हैं कि उन्होंने करीब तीन साल पहले ही 240 फुट पर बाेरिंग करवायी थी. लेकिन बीते तीन सालों में पानी का लेवल करीब 30 फुट से अधिक घट गया है. इसके कारण तीन साल के अंदर ही नयी बोरिंग करवानी पड़ रही है.राजीवनगर इलाके में बाेरिंग करवा रहे बोरर गाेरख कुमार ने बताया कि हर साल गर्मियों के दिनों में पानी का लेयर घटता जा रहा है. इस बार राजीव नगर में पानी का लेयर 30 फुट अधिक 260 से 265 फुट पर मिल रहा है. वहीं, पिछले साल 235-240 फुट पर पानी का लेवल मिल जा रहा था. इससे इलाके में बाेरिंग फेल की समस्या बढ़ती जा रही है. गोरख ने यह भी बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे वाटर लेवल और घटता जायेगा. आमतौर पर वैसी बोरिंग अधिक फेल हो रही है, जो 8 से 10 साल पुरानी है. इसके अलावा वैसी बोरिंग, जो सबमर्सिबल नहीं, जेट पंप है, उसमें भी आउट ऑफ लेयर की समस्या अधिक हो रही है. बिग्रहपुर इलाके में भी बाेरिंग फेल की समस्या अधिक हो रही है. इलाके में सबमर्सिबल बोरिंग करवा रहे बोरर मंटू कुमार ने बताया कि बिग्रहपुर इलाके में पिछले साल बोरिंग 230 फुट से 235 फुट पर हो रही थी. वहीं, इस साल 255 से 270 फुट पर जाकर पानी का लेयर मिल रहा है. इससे यह मालूम पड़ता है कि हर साल गर्मियों के दिनों में वाटर लेवल घटता जा रहा है. इससे बाेरिंग का लेयर भाग जा रहा है. हालांकि, पांच से 10 साल पुरानी बोरिंग फेल होने की समस्या अधिक दर्ज की जा रही है. नयी बोरिंग करवाने में करीब 80 हजार से एक लाख रुपये का खर्च लग जाता है. बहादुरपुर इलाके में भी यही हाल है. इलाके में पानी का लेवल काफी घटता जा रहा है. बहादुरपुर में बोरिंग करवा रहे बोरर मुन्ना कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से इस इलाके में 260 फुट पर बोरिंग की जा रही थी. लेकिन इस साल वाटर लेवल करीब 280 फुट पहुंच गया है. इलाके में पुरानी बोरिंग फेल होने की समस्या अधिक नजर आ रही है. हर साल गर्मियों में पुरानी बाेरिंग को वैक्यूम करवाना चाहिए, ताकि फिल्टर का मुंह खुल सके. लोहानीपुर में भी गर्मी बढ़ते ही मुहल्ले के लोगों को बोरिंग फेल की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. इससे इलाके में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. लोहानीपुर में पिछले कई सालों से 230 फुट से 235 फुट लेयर पर बोरिंग की जा रही थी. लेकिन इस साल गर्मियों में पानी का लेवल 260 से 265 फुट तक पहुंच गया है, जिससे इलाके के कई घरों में बाेरिंग फेल की समस्या अधिक हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel