22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा फैसला, मात्र इतने घंटे में पूरा होगा सफर, जानिए और फायदे…

Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे का दर्जा दे दिया है. इसे लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. एक्सप्रेसवे के बनने से पटना से पूर्णिया तक का सफर सिर्फ तीन घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा.

Expressway In Bihar: बिहार की बेहद खास सड़क परियोजनाओं में शुमार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे का दर्जा दे दिया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर इसे नेशनल एक्सप्रेसवे-9 (एनई-9) घोषित किया गया है. खास बात यह है कि यह बिहार का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जो पूरी तरह राज्य की सीमाओं के भीतर बनेगा.

पथ निर्माण मंत्री ने जताया आभार

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर आभार जताते हुए कहा, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-9 के रूप में अधिसूचित होना बिहार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिहार की सड़क संरचना को नई दिशा मिलेगी. इस परियोजना की घोषणा के बाद से काम तेजी से किया जा रहा है. राज्य सरकार इसे समय पर पूरा करने के लिए केंद्र सरकार को हर जरूरी सहयोग प्रदान कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

मात्र 3 घंटे में पूरी होगी यात्रा

मंत्री नितिन नवीन ने यह भी कहा, इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद पटना से पूर्णिया की यात्रा महज तीन घंटे में पूरी हो सकेगी. इसके साथ ही सीमांचल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे का दर्जा मिलना बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.

250 किलोमीटर होगी एक्सप्रेसवे की लंबाई

जानकारी के मुताबिक, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 250 किलोमीटर होगी. यह एक्सप्रेसवे एनएच-22 के मीरनगर अरेजी (हाजीपुर) से शुरू होकर नरहरपुर, हरलोचनपुर, बाजिदपुर, सरौंजा, रसना, परोरा और फतेहपुर से गुजरते हुए पूर्णिया जिले के हंसदाह में एनएच-27 से जुड़ जाएगा.

जमीन अधिग्रहण का काम जारी

इस परियोजना में 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज, 21 इंटरचेंज और 322 अंडरपास बनाए जायेंगे. इसके जरिये मधेपुरा, समस्तीपुर और सहरसा जिलों के मुख्यालयों को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग बनाया जाएगा. फिलहाल इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 6 जिलों में जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather Today: 20 अगस्त से टूटेगा बारिश का सन्नाटा, रिकॉर्ड तोड़ बरसात की चेतावनी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel