16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई कार्यों की समीक्षा बैठक से गैरहाजिर कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब

शहर में सफाई व्यवस्था, जलनिकासी और कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने एक नयी व्यवस्था लागू की है.

– रात की मीटिंग में दिनभर के काम का विश्लेषण व अगले दिन के टारगेट दिए जाएंगे संवाददाता, पटना शहर में सफाई व्यवस्था, जलनिकासी और कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने एक नयी व्यवस्था लागू की है. इसके तहत वह प्रतिदिन सुबह सात बजे और रात 10 बजे खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफाई कार्यों की रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. पटना नगर निगम के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अभियंता, सिटी मैनेजर, सफाई निरीक्षक और अन्य फील्ड कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे मीटिंग में अपने कार्यस्थल से ही जुड़ें. शुक्रवार की सुबह सात बजे की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने उन कर्मियों पर कड़ा रुख अपनाया, जो अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं थे. उन्होंने गैरहाजिर कर्मियों से तत्काल लिखित स्पष्टीकरण मांगा और स्पष्ट किया कि कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि फील्ड कार्यों में ढिलाई पायी गयी, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहते हुए ही मीटिंग में जुड़ें. दिनभर के कार्यों की रियल टाइम समीक्षा की जायेगी, जिसमें सफाई प्रगति, मशीनरी की स्थिति, कचरा उठाव और नाले की सफाई की स्थिति शामिल होगी. अगर किसी वार्ड में लापरवाही पायी जाती है, तो संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी. वहीं, रात 10 बजे की बैठक में दिनभर की कार्रवाई का विश्लेषण किया जायेगा और अगले दिन के लिए नये लक्ष्य तय किये जायेंगे. निर्धारित वेंडिंग जोन में ही दुकान लगाएं नगर निगम ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स से अपील की है कि वे केवल निर्धारित वेंडिंग जोन या निर्दिष्ट स्थानों पर ही दुकान लगाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को प्रोत्साहित न करें और स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित पटना के निर्माण में सहयोग दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel