संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से बेहतर कल के लिए जियो इंटेलिजेंस विषय पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने किया. भूगोल ऑनर्स सेमेस्टर फाइव की छात्राओं ने 13 मॉडल तैयार किये और उन्हें प्रदर्शित किया. इनमें जियो इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं, उपग्रहों और सेंसर की कार्यप्रणाली के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रिमोट सेंसिंग, जीआइएस उपकरणों के अनुप्रयोग को दर्शाया गया. यह प्रदर्शनी विभागाध्यक्ष डॉ अमृता चौधरी और विभाग के सभी संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन और देखरेख में आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

