संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9वीं व 10वीं और कक्षा 11वीं व 12वीं की मासिक परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जायेगी. जबकि कक्षा 9वीं से 10वीं की मासिक परीक्षा 23 से 27 अगस्त के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा से संबंधित गोपनीय प्रश्न पत्र 18 से 21 अगस्त के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया जायेगा. शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रतिनिधि भेज कर गोपनीय सामग्री 21 अगस्त तक प्राप्त करेंगे. परीक्षा समिति ने 11वीं व 12वीं का तीन सितंबर और 9वीं व 10वीं का चार सितंबर तक परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है