22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र की हत्या के बाद सभी परीक्षाएं स्थगित, शांभवी चौधरी और विकास वैभव ने भी जताया शोक

पटना यूनिवर्सिटी में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

पटना यूनिवर्सिटी के पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सोमवार को बीएन कॉलेज के विद्यार्थी के हर्ष कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर हत्या करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. विश्वविद्यालय की ओर से हत्या के शोक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज और मुख्यालय मंगलवार को बंद रहेगा. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न कोर्स की परीक्षा को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोकाकुल है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया जहां उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर शक्त कार्रवाई करने की अपील की है.

छात्रसंघ ने सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त करते हुये विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की अपील की है. छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने कहा कि पहले भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था कनरे की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की गयी थी. लेकिन कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा और मारपीट की घटना को रोक-थाम के लिये कोई खास व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है. वहीं जेनरल सेक्रेटरी विपुल कुमार ने कॉलेज कैंपस में हुई मर्माहत करने वाली घटना पर शोक व्यक्त करते हुये परीक्षा के दौरान सभी सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय से अपील की.

निर्मम हत्या से स्तब्ध हूं : शांभवी चौधरी

समस्तीपुर चुनाव और उससे पहले भी एक भाई के रूप में सदैव हमारे साथ मजबूती से खड़े रहने वाले हर्ष राज अब हमलोगों के बीच नहीं हैं. पटना लॉ कॉलेज में कुछ हिंसक तत्वों ने उनकी हत्या कर दी है. हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस हत्याकांड की बारिकी से जांच हो और दोषियों को शीघ्र अतिशीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाये. एक मां ने अपना बेटा और पिता ने बुढ़ापे का सहारा खोया है. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हमारे हर्ष की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुःख की इस घड़ी में यह बेटी शोकग्रस्त परिवारजनों के साथ हैं, दोषियों पर सख्त से सख्त कर्रवाई होगी.

गौरतलब है कि हर्ष राज समस्तीपुर चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा शांभवी चौधरी के साथ रहे थे. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से शांभवी चौधरी चुनाव लड़ रही थी. समस्तीपुर में वोटिंग समाप्त होने के बाद हर्ष परीक्षा की तैयारी में जुट गया था.

हर्ष राज जी के दुःखद निधन से मर्माहत हूं: विकास वैभव

आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने एक्स पर लिखा है कि लेट्स इंस्पायर बिहार के पटना विश्वविद्यालय अध्याय से जुड़े हर्ष राज जी के दुःखद निधन से मर्माहत हूं. उनकी हत्या पटना लॉ कॉलेज में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा कर दी गयी. हर्ष सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहते थे तथा बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान के साथ बड़ी संख्या में युवाओं को निरंतर जोड़ रहे थे.

बेगूसराय में आयोजित नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद में बड़ी संख्या में पटना और वैशाली से युवाओं को साथ लेकर पहुंचे थे. उनसे मिलना और अनुभूतियों को साझा करना सदैव भविष्य के प्रति आशान्वित करता था. दुःख की इस घड़ी में सर्वशक्तिमान से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को धैर्य प्रदत्त करने हेतु प्रार्थनारत हूं. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

Also Read: पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में छात्र की पीट-पीट कर हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें