कहा, जिन लोगों ने बिहार को गरीब बनाए रखा, उन्हें सत्ता से हटाना जरूरी बिहार को बदनाम कर रहा है एनडीए संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि एनडीए के नेता बिहार को बदनाम कर रहे हैं. प्रदेश की नकारात्मक छवि पेश कर रहे हैं. शनिवार सुबह चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पूर्व पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि गुजरात में गिफ्ट सिटी, सेमी कंडक्टर की फैक्ट्री और एसइजेड बनाये जा रहे हैं. सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात में बना. निवेशक सम्मेलन गुजरात में हो रहा है , लेकिन बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं हो रहा है. बिहार का पैसा गुजरात में खर्च हो रहा है. तेजस्वी ने कहा कि 11 साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बिहार और गुजरात को क्या मिला, यह बताया जाना चाहिये,जबकि बिहार गुजरात से हर पहलू में बड़ा है. हर दसवां भारतीय बिहारी है ,फिर भी इस राज्य के साथ नाइंसाफी हो रही है. गुजरात को जितना पैसा मिला, उसका एक फीसदी भी बिहार को नहीं मिला. बिहार की जनता अब परिवर्तन चाहती है. लोग भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को गरीब बनाए रखा, अब उन्हें सत्ता से हटाना जरूरी है. मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का फेस बनाये जाने पर तेजस्वी ने कहा कि एनडीए का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने एनडीए पर अतिपिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

