19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर हवाई अड्डे में बनेंगे दो-दो हेलिपैड और वीआइपी लांज

राज्य सरकार के अधीन वाले हर हवाई अड्डे में दो-दो हेलिपैड और वीआइपी लांज बनाये जायेंगे. इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं और अधिकारियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है.

पटना . राज्य सरकार के अधीन वाले हर हवाई अड्डे में दो-दो हेलिपैड और वीआइपी लांज बनाये जायेंगे. इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं और अधिकारियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी लाना है. निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है. फिलहाल जहानाबाद में हेलिपैड और वीआइपी लांज बनाने के लिए सात करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपये की मंजूरी मिली है. राज्य में फिलहाल तीन हवाई अड्डों से उड़ान संचालित होती हैं, जिनमें पटना, गया और दरभंगा शामिल हैं. इसके अलावा जहानाबाद सहित करीब 18 हवाई अड्डों में दो-दो हेलीपैड और वीआइपी लांच बनाये जायेंगे. इनमें बेगूसराय, भागलपुर, सुपौल, सारण, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास), किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, वाल्मीकिनगर (पं. चंपारण), भभुआ (कैमूर), बिहारशरीफ (नालंदा), बक्सर, आरा (भोजपुर), मोतिहारी (पू. चंपारण) और कटिहार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel