Raid In Bihar: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईओयू ने बड़ी कार्रवाई की. आज पटना और गोपालगंज में आर्थिक अपराध इकाई की टीम पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जांच में इनके पास 60.68 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज कर कोर्ट से तलाशी का आदेश लिया गया.
पेट्रोल पंप और राइस मिल को भी खंगाला
जानकारी के मुताबिक, भवेश कुमार सिंह के पटना और गोपालगंज के आवास, पैतृक घर, पेट्रोल पंप और राइस मिल सहित छह ठिकानों पर तलाशी जारी है. पहली छापेमारी पटना के रामजयपाल नगर स्थित किराये के फ्लैट में की गई, जहां ईओयू की टीम दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा खंगाल रही है.
इन 6 ठिकानों पर हुई छापेमारी
जिन 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उसमें पटना के रामजयपाल नगर के अलावा जकरियापुर मोहल्ला में कृष्णा निकेतन स्कूल के पास गैस गोदाम गली, गोपालगंज जिले के पैतृक आवास, भावना पेट्रोलियम विशम्भरपुर, जय माता दी राईस मिल और एसपी वर्मा रोड स्थित पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक भी शामिल है. इन सभी ठिकानों को निशाने पर लिया गया है.
तमाम कागजात खंगाल रही ईओयू की टीम
जानकारी के मुताबिक, सभी 6 ठिकानों पर ईओयू की टीम तमाम कागजात को खंगाल रही है. पेट्रोल पंप, राइस मिल और बैंक के कार्यालय से भी कागजात जुटाए जा रहे हैं. लेकिन, छापेमारी के दौरान क्या कुछ बरामद किये जाते हैं, इसके बारे में विस्तार रूप से जानकारी EOU की ओर से बाद में जारी की जाएगी. ईओयू की तरफ से हुई इस छापेमारी की वजह से कार्यालय में हड़कंप मचा रहा.

