संवाददाता,पटना जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लीडरशिप पर भरोसा जताया है और आगे भी जतायेगी. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव- 2025 के पूरे प्रचार अभियान के दौरान मुख्य रूप से दो बातें उभर कर सामने आयीं.पहला यह कि विपक्ष का पूरा अभियान ही झूठी और फरेबी बातों पर आधारित रहा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में अफवाह फैलायी गयी कि दिया गया दस हजार रुपया बाद में सरकार वापस ले लेगी. उसी तरह एसआइआर व वोट चोरी मुद्दे को विपक्ष ने बिना किसी मिसाल के आजतक उठाते रहने की ढ़िठई दिखायी. सोमवार को जदयू दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री चौधरी ने कहा कि 20 साल के लगातार शासन के बावजूद बिहार के किसी कोने से सरकार या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध एक भी आवाज नहीं सुनायी दी. यह अविश्वसनीय उपलब्धि है. श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं, जिनका कार्यकाल ज्यों-ज्यों बढ़ता गया, उनकी लोकप्रियता त्यों-त्यों बढ़ती गयी. आज वे 2010 से भी अधिक लोकप्रिय हैं. विपक्ष कुछ भी कहे, जनता ने एनडीए के सुर में अपना सुर मिला दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

