अनुज शर्मा, पटना मधुबनी में पदस्थापित और सीतामढ़ी जिला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता बिनोद कुमार राय के यहां 21-22 अगस्त की दरमियानी रात को छापेमारी को इओयू के साथ गयी डायल- 112 और थाना का सशस्त्र बल लेकर पहुंची इओयू की टीम को इंजीनियर की पत्नी बबली राय ने रात डेढ़ बजे से सुबह छह बजे तक गेट पर ही रोके रखा था. फोन पर बात करने के बाद उसने नोटों को जलाया था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी कभी हो सकती है. वहीं, इंजीनियर को रिमांड पर सोमवार को लेने की तैयारी है. समस्तीपुर और सीतामढ़ी में जांच के दौरान निवेश, पार्टनर, शैल कंपनी व प्राॅपर्टी के अहम सुराग मिले हैं. इओयू की डायरी में दर्ज छापेमारी की पूरी कार्रवाई किसी मसाला मूवी पर भी भारी नजर आती है.बबली राय पर पुलिस के कार्य में बाधा डालने, भारतीय करेंसी नोट को जलाकर नष्ट करने का प्रयास करने तथा अवैध अर्जित संपत्ति का साक्ष्य को मिटाने के संज्ञेय अपराध का केस दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इओयू ने दलबल के साथ 22 अगस्त की रात करीब एक बजे बिनोद कुमार राय के प्रोग्रेसिव कॉलोनी स्थित चार मंजिला मकान के मुख्य दरवाजे के पास पहुंची. करीब 15 मिनट के बाद बबली राय आयी और गाली-गलौज करने लगी. इसी बीच बबली के फोन की घंटी बजी , वह अंदर फोन पर किसी से बात करने लगी. बात करने के बाद लौटी, तो लोहे के गेट पर एक ताला लगाकर चली गयी. पूरी टीम छह बजे तक उनके घर को बाहर खड़ी रही. इस बीच इओयू के एक अधिकारी ने पड़ोसी की छत पर से इंजीनियर के घर के अंदर की गतिविधि जानने का प्रयास किया, तो पाया कि धुआं एवं आग की चिंगारी उनके घर के तरफ से निकल रही है. सुबह छह बजे बिनोद कुमार राय के घर पर उनके संबंधी ब्रजेश कुमार, चंद्रेश कुमार एवं दो-तीन अन्य परिवार के लोग पहुंचे, इसके बाद बबली राय द्वारा घर का गेट खोला गया. नोट के जले टुकड़े से मिला कैश का सुराग : बिनोद कुमार राय के घर की तलाशी के दौरान तीसरी मंजिल के रसोईघर में गैस चूल्हा के पास जलने से दुर्गंध फैल रही थी. गैस चूल्हा के पीछे 500 रुपये के अधजले नोट का टुकड़ा मिला. इसके बाद शौचालय की सफाई में 500-500 रुपये के और अधजले नोट बरामद हुए. इसके अलावा छत की तीन पानी की टंकियों में 500-500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां, साथ ही 200 और 100 रुपये के कुछ नोट भी पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

