19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के इन इलाकों में 13 अगस्त तक चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों पर हजारों का जुर्माना भी

पटना में प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा. जिसके तहत अटल पथ, जेपी गंगा पथ, बेली रोड सहित मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. इस दौरान अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर एफआइआर होगा

Patna News: पटना शहर में सोमवार से प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने पांच टीमें बनाई हैं. इस अभियान के तहत 13 अगस्त तक शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिसमें बेली रोड, अटल पथ, जेपी गंगा पथ, बाइपास समेत अन्य सड़के नशामिल हैं.

इतना लगेगा जुर्माना

अभियान के दौरान अस्थायी अतिक्रमण पर पांच हजार और स्थायी अतिक्रमण पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा. दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस दौरान अतिक्रमण में इस्तेमाल सामान भी जब्त किया जाएगा. यह अभियान पटना नगर निगम के चार अंचलों, नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र, बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल और नगर परिषद दानापुर निजामत में चलाया जाएगा.

अवैध व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई

आयुक्त ने कहा कि जनहित में नेहरू पथ, अटल पथ, बाइपास जैसी मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना जरूरी है. इसमें किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई होगी.

विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एम्स आदि के आसपास अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. मरीजों, डॉक्टरों व एंबुलेंस के आवागमन में किसी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिया कि थाना प्रभारी अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाए.


मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

प्रत्येक टीम में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर निकायों से कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, कर्मी एवं वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे. आयुक्त ने कहा कि संबंधित अनुमंडलों के डीसीएलआर अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व करेंगे.

इन इलाकों में नियमित चलेगा अभियान

आयुक्त ने नेहरू पथ, खगौल कैनाल रोड, अटल पथ, चितकोहरा, गर्दनीबाग, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, चिरैयाटांड़ पुल, बांकीपुर, कुम्हरार, बाइपास, अशोक राजपथ, पटना सिटी एवं अन्य सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया. खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाये. अभियान चलाने से पूर्व एसडीओ एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी क्षेत्र में बकायदा माइकिंग करेंगे.

Also Read: Bihar News: मिड डे मील में मिला चूहा और कपड़े का थैला, दो स्कूलों के हेडमास्टर निलंबित, रसोइया भी कार्यमुक्त

बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए फॉलोअप टीम कार्रवाई करेगी.

पांच सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल गठित

अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान की कार्रवाई की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है. इसमें एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसपी लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक एसपी, अपर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट सह प्रभारी मजिस्ट्रेट, जिला नियंत्रण कक्ष को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें