16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे देश और राज्य में काम करने जाने वाले मजदूरों को कैंप लगाकर बिहार में रोजगार मिलेगा

बिहार से दूसरे देश और राज्य में काम करने जाने वाले मजदूरों को कैंप लगाकर बिहार में रोजगार मिलेगा. इस दिशा में श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है

– श्रम अधिकारी अभियान चलाकर युवाओं और श्रमिकों को करेंगे स्किल्ड संवाददाता, पटना बिहार से दूसरे देश और राज्य में काम करने जाने वाले मजदूरों को कैंप लगाकर बिहार में रोजगार मिलेगा. इस दिशा में श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग सबसे पहले मजदूरों के स्किल के मुताबिक बिहार में रोजगार सृजन करेगा. उसके बाद उन सभी मजदूरों को उनके घर के पास रोजगार मिलेगा. अधिकारियों ने रोजगार सृजन के लिए संबंधित सभी विभागों से पत्राचार शुरू कर दिया है, ताकि सरकारी व निजी विभागों में काम में इन्हें प्राथमिकता मिल सके. बिहार में रोजगार के लिए प्रेरित विभाग ने दूसरे राज्यों में काम की खोज करने जाने वाले युवाओं, मजदूरों को बिहार में रोजगार के लिये प्रेरित करने का रोडमैप तैयार करेगी, जिसका असर 2026 से दिखेगा. सरकारी और निजी क्षेत्रों में छोटे-बड़े रोजगार से इनको जोड़ा जायेगा. ताकि यह सभी श्रमिक अपने प्रदेश में काम करें और राज्य के विकास में सहयोग दें. अधिकारियों ने ऐसेे सभी श्रमिकों व युवाओं के स्किल का अध्ययन करेगी, जिसका रिकार्ड विभाग के पास पहले से मौजूद है. यानी जो मजदूर या युवा काम की खोज के लिये श्रम संसाधन विभाग से किसी ना किसी माध्यम से निबंधित है. हर योजना का मिलेगा लाभ, युवा और श्रमिक होंगे स्किल्ड विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि राज्य भर के गरीब युवा और श्रमिकों को पूरी तरह से स्किल्ड किया जायेगा. ताकि सरकार की योजनाओं का भौतिक सत्यापन करके उसका लाभ इन सभी को मिल सकें. विभाग ने इसे अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल किया है. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में अधिकारी टीम बनाकर अभियान चलायेंगे एवं विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे. कोट : विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से युवाओं, श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जोड़ना व लाभ देकर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना विभाग की पहली प्राथमिकता है. दूसरे राज्यों में काम करने वाले सभी युवाओं और श्रमिकों को बिहार में कैंप लगाकर रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिहार में जल्द ही इस योजना की शुरूआत होगी. संजय सिंह टाइगर, मंत्री , श्रम संसाधन विभाग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel