संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से महिला और प्रजनन अधिकार- विकसित भारत का निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभाग के तीनों सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया. भाषण का मूल्यांकन अर्थशास्त्र विभाग की डॉ प्रीति कुमारी ने किया. जज ने प्रतिभागियों को कंटेंट, स्पष्टता और अभिव्यक्ति पर अंक प्रदान किये गये. प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार ( सेमेस्टर 1), दूसरा स्थान वैदेही आनंद ( सेमेस्टर छह), तीसरा स्थान-अरुंधति (सेमेस्टर छह) को मिला. यह संपूर्ण कार्यक्रम दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ कीर्ति चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

