जोर पकड़ा चुनाव प्रचार संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग माध्यमों से प्रचार भी जोरों पर है. पटना में जदयू प्रदेश मुख्यालय के बाहर ””””””””विकास”””””””” को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ अलग-अलग नारे लिखे बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगायी गयी हैं. इनमें से एक होर्डिंग पर लिखा है – ””””””””हम सबकी है एनडीए सरकार, तभी विकास की पटरी पर दौड़ रहा बिहार”””””””” इस होर्डिंग में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर है, वहीं दूसरी तरफ मेट्रो और हवाई जहाज सहित एक इंजीनियर का फोटो है. इस होर्डिंग के माध्यम से राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने और इसका विस्तार होने सहित अलग-अलग शहरों से हवाई जहाज की उड़ान शुरू करने का संदेश दिया गया है. दूसरी होर्डिंग इसके साथ ही दूसरी होर्डिंग पर लिखा है- ””””””””सुरक्षित है बिहार क्योंकि साथ हैं नीतीश कुमार”””””””” इसमें एक तरफ एक स्कूल जाती बच्ची का फोटो है, वहीं ,दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो है. इस होर्डिंग के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते महिलाएं सुरक्षित हैं और लड़कियां स्कूल जा रही हैं. लड़कियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. तीसरा होर्डिंग तीसरी होर्डिंग में लिखा है – ””””””””महिलाओं को 10-10 हजार, करोड़ों महिलाएं बनेंगी उद्यमी, रफ्तार पकड़ेगा अपना बिहार”””””””” इस होर्डिंग में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो है. फोटो के दूसरी तरफ एक महिला के एक हाथ में रुपये और दूसरे हाथ में मोबाइल है. उस मोबाइल में यह दिखाया गया है कि उस महिला के बैंक अकाउंट में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के पैसे मिल चुके हैं. दीवार पर पोस्टर इसके साथ ही जदयू प्रदेश कार्यालय की दीवार पर भी पेंटिंग कर पोस्टर बनाया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फोटो के साथ लिखा गया है- महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार. वहीं, दूसरे पोसटर पर लिखा है- लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार. साथ ही तीसरे पोस्टर पर लिखा है- नौकरी रोजगार, खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

