प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहरी गांव में हैवानियत की वारदात सामने आयी है. अपराधियों ने बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद ब्लेड से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. महिला का शव कंबल से ढका हुआ चौकी पर घर में मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों लोग महिला के घर के आसपास जमा हो गये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. हालांकि पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, शहरी गांव में 70 वर्षीया महिला अपने घर में अकेली रहती थी. जीविकोपार्जन के लिए बकरी पालन करती थी. महिला का पुत्र और बहू दोनों बाहर रोजगार को लेकर रह रहे हैं. सोमवार की सुबह महिला के घर से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोस की कुछ महिलाएं उसकी खोज खबर लेने के लिए गयी थी. इसी दौरान आवाज लगाने पर भी महिला बिस्तर पर से नहीं उठी तो पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ. इसके बाद जब कंबल हटाया गया तो बुजुर्ग महिला का सिर खून से लथपथ मिला. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. महिला मृत पायी गयी. महिला का गला अपराधियों ने ब्लेड से काट दिया था जिसके कारण काफी खून बिस्तर पर पड़ा हुआ था. वहीं गर्दन के पीछे भी खून मिला. अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किया गया ब्लेड शव के पास मिला है. महिला के सिर के पीछे भी जख्म का निशान मिला है. वही सिर के पास चमड़ा छिला हुआ पाया गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि ब्लड सैंपल लिया गया है. हत्या धारदार हथियार से की गयी है. मौके पर से बायोलॉजिकल और फिजिकल सबूत को इकट्ठा किया गया है. एफएसएल टीम जांच कर रही है.
कई तरह की आशंका जता रहे लोग
चर्चा है कि महिला के घर की जमीन पर भी कुछ लोगों की नजर थी. वहीं चोरी करने वाले गिरोह का भी हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. चर्चा के अनुसार नशे के शिकार अपराधियों की भी हाथ होने की आशंका है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

