Bihar Teacher Vacancy: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2025 समारोह शिक्षा जगत के लिए यादगार बन गया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश में 26 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है और शिक्षक बहाली शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती देगी.
समारोह में प्रदेश के 72 उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. मंत्री ने कहा कि सम्मानित शिक्षक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं और इनके योगदान से बिहार की शिक्षा प्रणाली लगातार प्रगति कर रही है.
सियासी हलचल भी तेज
जहां एक ओर शिक्षा जगत जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी ओर सियासी मोर्चे पर बयानबाजी ने माहौल गरमा दिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार में और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा.”
तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी को घेरा
इधर, बिहार बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने एक्स पर तंज कसा कि बीजेपी बंद को सफल बनाने के लिए रैली की तरह ‘भाड़े के लोग’ बुला लेती तो शायद कुछ असर दिखता. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बंद के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और छात्रों के साथ बदसलूकी की, एम्बुलेंस रोकी और शहीद परिवार के साथ भी दुर्व्यवहार किया, लेकिन इसके बावजूद बंद पूरी तरह असफल रहा.
दो तस्वीरें, एक बिहार
एक ओर जहां शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान और नई बहाली की घोषणा ने शिक्षा जगत में उम्मीद जगाई, वहीं दूसरी ओर लालू और तेजस्वी के तीखे हमलों ने बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया. विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे तो रहेंगे ही, साथ ही सियासी बयानबाजी से भी बिहार की राजनीति और गरमाने वाली है.
Also Read: लालू यादव का पीएम मोदी पर वार, बोले- बिहार में विक्ट्री, गुजरात में फैक्ट्री…

