Rishu Shree ED Case Update: ईडी की पटना जोनल टीम ने 25 नवंबर 2025 को अहमदाबाद, सूरत, गुरुग्राम और दिल्ली में कुल 9 जगहों पर छापेमारी की. यह तलाशी पटना के ठेकेदार रिशु श्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई. छापेमारी के दौरान ED को करीब 33 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल डिवाइस, डायरी और कई ऐसे डाक्यूमेंट्स मिले जो भ्रष्टाचार और पैसों की हेराफेरी की ओर इशारा करते हैं. इन सभी चीजों को जब्त कर लिया गया है.
क्या है ED का आरोप ?
ईडी की जांच बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की FIR से शुरू हुई थी. इस FIR में आरोप है कि रिशु श्री ने बिहार सरकार के कई विभागों जैसे जल संसाधन, स्वास्थ्य, नगर विकास, पीएचईडी, BUIDCO, भवन निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग में ठेके लेते समय कई अधिकारियों के साथ मिलकर टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर की और निजी फायदा उठाया.
Also read: कौन है रिशु श्री, जिसपर हुए FIR से उड़ गयी बिहार दर्जन भर नौकरशाहों की नींद
कार्रवाई में मिलें 11.64 करोड़ रुपये
इससे पहले भी ईडी ने पटना में कई सरकारी अफसरों और ट्रैवल एजेंटों के ठिकानों पर छापे मारे थे. उन कार्रवाइयों में 11.64 करोड़ रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज मिले थे. यही नहीं, 1 अगस्त 2025 को ईडी ने ऋषु श्री, उनके परिवार और उनकी कंपनियों की 68.09 करोड़ रुपये की संपत्तियों को भी अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया था.

