ePaper

ED की एक और बड़ी कार्रवाई, रिशु श्री के मामले में कुल 9 जगहों पर हुई छापेमारी 

26 Nov, 2025 8:02 pm
विज्ञापन
Rishu Shree Case Update

ED Raids on Rishu Shree Locations: बिहार में सरकार बदलते ही भ्रष्ट अफसरों और गलत तरीके से कमाई करने वाले ठेकेदारों पर फिर से शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रेशु सिन्हा यानी रिशु श्री वाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है.

विज्ञापन

Rishu Shree ED Case Update: ईडी की पटना जोनल टीम ने 25 नवंबर 2025 को अहमदाबाद, सूरत, गुरुग्राम और दिल्ली में कुल 9 जगहों पर छापेमारी की. यह तलाशी पटना के ठेकेदार रिशु श्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई. छापेमारी के दौरान ED को करीब 33 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल डिवाइस, डायरी और कई ऐसे डाक्यूमेंट्स मिले जो भ्रष्टाचार और पैसों की हेराफेरी की ओर इशारा करते हैं. इन सभी चीजों को जब्त कर लिया गया है.

क्या है ED का आरोप ? 

ईडी की जांच बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की FIR से शुरू हुई थी. इस FIR में आरोप है कि रिशु श्री ने बिहार सरकार के कई विभागों जैसे जल संसाधन, स्वास्थ्य, नगर विकास, पीएचईडी, BUIDCO, भवन निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग में ठेके लेते समय कई अधिकारियों के साथ मिलकर टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर की और निजी फायदा उठाया.

Also read: कौन है रिशु श्री, जिसपर हुए FIR से उड़ गयी बिहार दर्जन भर नौकरशाहों की नींद

कार्रवाई में मिलें 11.64 करोड़ रुपये

इससे पहले भी ईडी ने पटना में कई सरकारी अफसरों और ट्रैवल एजेंटों के ठिकानों पर छापे मारे थे. उन कार्रवाइयों में 11.64 करोड़ रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज मिले थे. यही नहीं, 1 अगस्त 2025 को ईडी ने ऋषु श्री, उनके परिवार और उनकी कंपनियों की 68.09 करोड़ रुपये की संपत्तियों को भी अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया था.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें