संवाददाता, पटना भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग को अब तत्काल उन सभी मतदाताओं की पूरी सूची, पूरे विवरण और कारणों सहित सार्वजनिक करनी चाहिए, जिन्हें एसआइआर के दौरान मतदाता सूची से हटाया गया है. उन्होंने कहा सूची तो उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन उसमें मतदाताओं को हटाने के कारणों की जानकारी नहीं दी गयी है, जिससे भौतिक सत्यापन में भारी कठिनाई हो रही है. अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग को यह निर्देश दिया है कि हटाये गये प्रत्येक मतदाता के नाम के साथ हटाने का कारण भी बताया जाए, तो इस कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं की जानी चाहिए. कुणाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य स्तर पर और हमारे सभी जिला सचिवों को यह विस्तृत सूची अगले 24 घंटे के अंदर दे दी जाये, ताकि हम भौतिक सत्यापन का कार्य पूरी तत्परता से आगे बढ़ा सकें. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने बताया कि बूथ चलो अभियान के तहत भाकपा माले के नेता, विधायक और कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर मतदाता सूची की जांच कर रहे हैं. इस दौरान कई गड़बड़ियां सामने आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

