संवाददाता, पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र के दारोगा राय पथ स्थित बीजेपी कार्यालय के पास डायल 112 के चालकों ने प्रदर्शन किया. सड़क किनारे धरना पर बैठ अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की. इस दौरान सैकड़ों चालक मौजूद रहे. प्रदर्शनकारी चालक कर्मियों की मांग है कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए, राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए और सेवा अवधि के दौरान इंश्योरेंस की सुविधा दी जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग रखी कि बिहार सरकार की नौकरियों में डायल 112 कर्मियों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि वे 13 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार का डेलिगेशन उन्हें नहीं मिला है.
डायल 112 के चालकों के खिलाफ में दर्ज होगी प्राथमिकी
भाजपा कार्यालय के पास डायल 112 के चालकों व अमीनों के धरना-प्रर्दशन को लेकर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इन लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया जायेगा. इन दोनों ही संघों ने अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय के धरना-प्रदर्शन की थी, जबकि वीरचंद पटेल पथ में 13 सितंबर से ही धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है. डायल 112 के चालकों ने 15 सितंबर को और अमीनों ने 13 सितंबर को प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

