25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच की 30 हजार करोड़ की योजनाओं का अलाइनमेंट पूरा, जल्द बनेगी डीपीआर

राज्य में एनएच की करीब 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का अलाइनमेंट पूरा हो चुका है. अब इसकी डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है

पटना. राज्य में एनएच की करीब 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का अलाइनमेंट पूरा हो चुका है. अब इसकी डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सभी परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डीपीआर का निर्माण तेजी से पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया था. इस दौरान विभागीय सचिव कार्तिकेय धनजी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सहित एनएच के अधिकारी मौजूद रहे.

मंत्री नितिन नवीन ने बैठक में मुख्य रूप से पटना-गया डोभी रोड, औरंगाबाद-दाउदनगर फोरलेन बाइपास, अनिसाबाद- एम्स सहित कई अहम योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अनिसाबाद चौराहे से पटना एम्स तक सिक्स लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द होने वाला है. इससे पटनावासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, पटना से गया जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी. पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क से 90 मिनट में नागरिक राजधानी से गया की यात्रा कर सकेंगे. पथ निर्माण विभाग राज्य के हर कोने में कनेक्विटी पर काम कर रहा है. पटना-गया-डोभी फोरलेन का निर्माण 1910.083 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है. इसमें पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं. पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया जा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel