संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में दो दिवसीय दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज प्राचार्या डॉ मुन्नवर जहां ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ जहां ने छात्राओं की ओर से लगाये गये स्टॉल की सराहना की और आर्ट एंड क्राफ्ट के मानव जीवन में महत्व को समझाया. कार्यक्रम में बीएड प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट के तहत ज्वेलरी और साज-सज्जा का सामान बनाना सिखाया गया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम आर्ट एंड क्राफ्ट के सहायक प्रोफेसर राजू कुमार व डॉ प्रीति मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हो रहा है. इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

