संवाददाता, पटना कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में दीपावली के पावन अवसर पर दीवाली कार्निवल 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया. इस उत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का मंच प्रदान किया. कार्यक्रम की शुरुआत कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी और विद्यालय की प्राचार्या अंकिता कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि सी शेखर और विशिष्ट अतिथि सीमा ने छात्रों के उत्साह की सराहना की. दोनों ने कहा कि दिवाली का त्योहार हमें प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है.प्राचार्या अंकिता कुमारी जी ने कहा कि कार्निवल ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया. इस अवसर पर चार प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. फूड फेस्ट (स्वाद और कल्पना का संगम): इसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन बनाए. कुल 11 स्टॉल लगाये गये. रंगोली बनाने की प्रतियोगिता (कला का प्रदर्शन): विद्यार्थियों ने अपनी कला कौशल और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए मनोहारी रंगोली बनायी. घरौंदा बनाओ-सजाओ प्रतियोगिता (रचनात्मकता का उत्सव) : इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति से विभिन्न प्रकार के घरौंदे बनाये और सजाये. दीया सजाओ प्रतियोगिता (रोशनी की किरण): विद्यार्थियों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के दीयों को सजाया. कार्यक्रम का संचालन कल्चरल हेड निर्मल कुमार कावा ने किया. अंत में सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

